जी हां जल्द ही भारतीय बाजाजिन्हें चाहिए कम बजट में एक अच्छा 5g स्मार्टफोन , अब उनका इंतजार होने जा रहा हैं खत्म।र में भी अब poco m 3 pro की लॉन्चिंग होने वाली हैं। Poco कम्पनी ने पिछले ही महीने ग्लोबली अपने 5g बजट स्मार्टफोन को लांच किया था। अब कम्पनी ने भारत मे भी इसकी लॉन्चिंग की तारीख 8 जून तय कर दी हैं। इसके साथ साथ कम्पनी ने ट्वीट करके बताया कि इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
यह स्मार्टफोन कम्पनी के poco m 3 का अपग्रेड वर्जन हैं। जिसे कम्पनी ने इस साल फरवरी में ही लांच किया था। इसी के साथ कम्पनी ने यह भी दावा किया हैं कि यह स्मार्टफोन कम्पनी के प्रोटफॉलियो का भारत मे पहला 5g स्मार्टफोन हैं।


अगर बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो इसकी ग्लोबली कीमत 159 EUR यानी कि लगभग ₹ 14,100 हैं, जो कि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरजे सेगमेंट की हैं। वही अगर बात करें 6 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरजे के सेगमेंट की तो इसकी कीमत 179 EUR यानी की लगभग ₹15,900 हैं।
कम्पनी ने यूजर्स की पसन्द को ध्यान में रखते हुए इसे तीन कलर वैरियंट में लांच किया हैं। यह स्मार्टफोन आपको कूल ब्लू, पावर ब्लैक , और पोको येलो कलर में उपलब्ध होगा।
ये माना जा रहा हैं कि इस स्मार्टफोन की कीमत और कलर ग्लोबली मार्किट के समान ही होने वाली हैं, इनमें कोई भी बदलाव नही किया जाएगा।
poco m 3 pro के स्पेशिफिकेशन –
अगर बात की जाए इसके स्पेशिफिकेशन की तो ये मानकर चलिए जब इसके ग्लोबली वैरियंट और भारत मे लांच होने वाले वैरियंट में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया जा रहा हैं तो इसकी कीमत और इसके स्पेशिफिकेशन में भी किसी तरह के परिवर्तन नही होने की सम्भावन ज्यादा हैं।
poco m 3 pro स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं और यह MIUI 12 पर चलता हैं। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज 6.5 इंच हैं। जो फुल एचडी प्लस यानी कि 1080×2400 पिक्सल के साथ आती हैं। इसके डिस्प्ले में होल पंच दिया हुआ हैं। जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट से काम करता हैं । इसी के साथ इसके स्क्रीन में डायग्नोस्टिक स्विच फ़ीचर्स और 1500:1 का रेशियो भी दिया गया हैं।
अगर बात करें poco m 3 pro के प्रोसेसर की तो यह मीडियाटेक कम्पनी के डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता हैं। इसी के साथ यह स्मार्टफोन 4 GB रैम ,64 GB रोम और 6 GB रैम, 128 GB रोम के साथ आता हैं।
अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं तो यह स्मार्टफोन आपके काफी काम का हो सकता हैं क्योंकि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल के साथ आता हैं। इसी के साथ इसमें f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया हैं। इसी के साथ इसमें एक डेप्थ सेंसर कैमरा भी दिया गया हैं। जो कि f/2.4 लेंस 2 मेगापिक्सल के साथ आता हैं।
अगर बात करें इसके कैमरा फीचर्स की तो आप इसकी सहायता से अंधेरे में भी फोटोग्राफी कर सकते हैं और इसी के साथ इसमें 5.0 AI , मूवी फ्रेम , टाइम लेप्स , स्लो मोशन और मैक्रो मोड़ भी मिलता हैं। जो कि आपके फोटोग्राफी के शौक में चार चांद लगा सकता हैं।
इसी के साथ अन्य फ़ीचर्स में इसमें AI ब्यूटिफाइड, टाइम बर्स्ट, AI पोर्ट्रेट, और मूवी फ़ीचर्स भी मौजूद हैं।
अगर बात करें इसके सिक्योरटी फ़ीचर्स की तो poco m 3 pro में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और AI फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया हैं।
इसमे ड्यूल सिम स्लॉट, 5G सपोर्ट, NFC , ड्यूल बैंड WIFI , ब्लूटूथ V 5.1, जीपीएस, 3.5 ऑडियो जैक कनेक्टिविटी के लिए मिलते हैं। इसी के साथ इसमे टाइप C चार्जिंग और USB पोर्ट मिलता हैं।
poco m 3 pro स्मार्टफोन आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता हैं और अगर बात करें इसके चार्जिंग सिस्टम की तो यह 18 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ आता हैं।
poco m 3 pro स्मार्टफोन प्रोक्सिमिटी सेंसर, एम्बियट लाइट सेंसर, एसोलेरोमिटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कम्पास , IR ब्लास्टर के साथ आता हैं ।
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के डायमेंशन की तो यह 161.81×75.34×8.92 MM और 190 ग्राम के साथ आता हैं।