यदि आपके मोबाइल या ब्रॉडबेंड कनेक्शन से इंटरनेट धीमा चलता है और आप हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं तो आप जिओ फाइबर पोस्टपेड कनेक्शन से अपनी आवश्यकता पूरी कर सकते हैं। दिनांक 17 जून 2021 से इस कनेक्शन को लेने पर कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेगा जिसके लिये आपको सिर्फ 399 रुपये के इन दो पैक में से एक को चुनना होगा-


- 6 months पैक – 399 रुपये प्रतिमाह – 30 Mbps
- 12 months पैक – 399 रुपये प्रतिमाह– 30 Mbps
यदि आप30 Mbps से अधिक स्पीड अथवा जिओ की अन्य सेवाओं जैस डिज्नी हॉटस्टार,नेटफ्लिक्स, जिओ सिनेमा, सोनी लाइव आदि का भी लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिये आपको मात्र 1 हजार रुपये रिफण्डेवल सिक्योरिटी के रूप में जमा करने होंगेऔर आपको वह कनेक्शन मिल जायेगा।
₹699 वाले प्लान में100Mbps,
₹999 वाले प्लान में 150Mbps एवं
₹1499 वाले प्लान में 300Mbps कि अपलोडिंग व डाउनलोडिंग स्पीड उपलब्ध होगी।
जिओ फाइबर पोस्टपेड के किसी भी प्लान में डाउनलोड और अपलोड की स्पीड बराबर रहेगी जो कि फायबर ऑप्टिक्स की विशेष सुविधा है ।
जिओ फाइबर पोस्टपेड कनेक्शन आधारित है फायबर ऑप्टिक्स टेक्नोलॉजी पर, और वर्तमान में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड सिर्फ फायबर ऑप्टिक्स के माध्यम से ही उपलब्ध हो सकती है।
जिओ फाइबर पोस्टपेड कनेक्शन को लेने के बाद आपको अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास के दौरान नेट बंद होने या धीमा होने से क्लास मिस होने की चिंता नहीं रहेगी ना ही ऑनलाइन क्लास में इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट के बारे में सोचने की जरूरत होगी, आप का बच्चा हाई क्वालिटी वीडियोपर क्लास अटैंड कर पायेगा।
वर्तमान समय में इंटरनेट किसी टेक्नीकल फील्ड के व्यक्ति के साथ-साथ एक आम आदमी के लिये भी बेहद आवश्यक माध्यम बन गया है। खासकर बैंक की सभी आवश्यक सेवाएं इंटरनेट पर आधारित हो गई हैं, उसके अलावा अपने प्रियजनों से फेस-टू-फेस बात, किसी भी समस्या की शिकायत उससे संबंधित विभाग / कम्पनी में ऑनलाइन की जा सकती है। इसलिये आजकल आम से लेकर खास व्यक्ति के लिये इंटरनेट एक आवश्यक वस्तु बन गया है।